टीवी अदाकारा हिना खान (Hina Khan) हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती है। अब हिना खान कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में अपना जलवा दिखा रही है। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इन तस्वीरों में हिना खान बेहद ही खूबसूरत लग रही है।
Also Read – Cannes 2022 में Helly Shah ने किया Hina Khan को कॉपी, फैंस ने कहा नकलची बंदरियां
हिना खान ने पहना रेड गाउन
कांस फिल्म फेस्टिवल में हिना खान ने इस बार रेड गाउन पहना हुआ था। हिना खान ने इस बार फिर से टीवी की सभी अदाकाराओं को पीछे छोड़ दिया है। कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में जाने से पहले हिना खान ने एक से बढ़कर एक पोज़ दिए थे। इन तस्वीरों में हिना खान अपने गाउन को बड़ी ही खूबसूरती से लहरा रही है। फैंस लगातार ही उंनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे है। अब तो यही लगता है हिना खान अकेली ही पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री की हसींनाओं को टक्कर दे सकती है। इनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। स्ट्रैप्लेस रेड गाउन में हिना खान बिलजुल एक डॉल की तरह लग रही है।
हिना को पसंद कर रहे टीवी सितारे
हिना खान के इस लुक को टीवी सितारें काफी पसंद कर रहे है। टीना दत्ता, कुशाल टंडन, सुरभि ज्योति और अमृता खानविलकर ने हिना खान की फोटो को लाइक करके कमेंट भी किया है। हिना खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। फोटोशूट करते टाइम हिना खान बार-बार अपने बाल संवार रही थी। इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में हिना खान अपनी आने वाली फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ का प्रमोशन करने वाली हैं। 14 मई को कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में शामिल होने के लिए हिना खान फ्रांस गई हुई है।
Also Read – Cannes 2022: Deepika Padukone ने ब्लैक सूट में बरपाया कहर, फैंस हुए दीवाने