नवरात्रि पर योगी का ‘नारी शक्ति’ को तोहफ़ा, पुलिस में अब 20 फ़ीसदी भर्ती

Akanksha
Published on:

लखनऊ : शनिवार से नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है और आज इस विशेष अवसर पर नारी शक्ति के हित में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है. महिलाओं को बड़ा तोहफ़ा देते हुए सीएम योगी ने प्रदेश के बलरामपुर में ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरुआत की. इस दौरान सीमे ने एलान करते हुए कहा कि, अब पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत भर्ती महिलाओं की होगी.

सीएम ने कहा कि, ”हम नारी को व्यावहारिक जीवन में भी ‘शक्ति’ के रूप में प्रस्तुत कर सकें, इसी भाव को आगे बढ़ाने के लिए यह नई योजना लागू की गई है.” महिलाओं-बेटियों के हित में बोलते हुए आगे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, ”जो भी बहन-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करेगा, सरकार उसे कानून के दायरे में लाकर सख़्त सजा देगी.”

ख़ास बात यह है कि 6 माह तक प्रदेश के सभी जिलों में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा. जहां लोगों को महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. आज से शुरू हो चुके इस अभियान का पहला चरण नवरात्रि के समापन के साथ समाप्त हो जाएगा. वहीं अभियान पूरी तरह अप्रैल माह में अपने 180 दिन पूरे करने पर समाप्त होगा.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर बरसें सीएम योगी…

सीएम योगी ने इस दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्य्क्ष राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया. सीएम ने राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि, यूपी में हर दिन कोरोना वायरस के पौने दो लाख टेस्ट हो रहे हैं. कोरोना योद्धा और प्रशासन पूरी मजबूती के साथ इस महामारी से जंग लड़ रहा है, हालांकि फिर भी कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने बिना राहुल गांधी का नाम लिए उन पर तंज कसते हुए प्रहार किया