बलात्कारी पर किया चाकू से 25 वार , फिर महिला ने खुद पुलिस को दी सूचना

Shivani Rathore
Updated on:
rape

मध्य प्रदेश में स्थित गुना शहर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। ना कोई पुलिस ना कोई कानूनी कार्यवाही सीधे जगह पर ही मौत का फैसला कर दिया। यहाँ पर एक महिला ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक बलात्कारी का क़त्ल कर दिया। महिला उस आरोपी से इतना परेशान हो गयी थी कि उसने चाकू से उस आदमी में 25 वार किये।

यह है पूरा मामला
महिला ने उस मृत आदमी पर आरोप लगाया कि वह नाबालिक थी जब से उसके साथ रेप कर रहा था। वो उसका शारीरिक शोषण 2005 से लगातार कर रहा था। मीडिया के अनुसार मृत आदमी अशोकनगर जिले का रहने वाला है और उसका नाम बृजभूषण शर्मा था। आरोपी महिला भी इसी एरिया की रहने वाली है।
महिला ने बताया की वो जब 16 साल की थी जब बृजभूषण शर्मा ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये थे। फिर बाद में वो महिला को डरने दमकने लगा और बार बार उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा। मृत युवक ने शादी के बाद भी महिला का पीछा नहीं छोड़ा और ब्लैकमेलिंग करता रहा।

कैसे हुई वारदात
वारदात के वक़्त महिला घर में अकेली थी तभी ही बृजभूषण घर पर आ गया एवं महिला से जबरदस्ती करने लगा लेकिन फिर महिला ने अपना आपा खोया और उसने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी। वो जब तक युवक पर वार करती रही जब तक उसकी जान नहीं चली गयी। बताया जा रहा की उस वक़्त बृजभूषण शर्मा अत्यधिक नाशे की हालत में था।

पुलिस को दी जानकारी

हत्या के बाद खुद महिला ने ही पुलिस को सूचना देकर अपना जुर्म कबूल कर लिया। महिला के फ़ोन कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मृत आरोपी बेहोशी में पड़ा है और उसके शरीर से कई जगह से खून बह रहा था। फ़िलहाल , पुलिस ने महिला को भेज दिया है और मामले की पड़ताल जारी है ।