केदारनाथ धाम में मौसम बदल गया। अचानक से तेज बारिश के ओलावृष्टि शुरू हो गई। यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बने मौसम ने अचानक से अपना रुख बदल दिया। लगातार हो रही बारिश ने तापमान गिरा दिया है। तो वहीं यात्रियों को बारिश और ठंड के बीच परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बदले मौसम को देखते हुए प्रशासन अब लगातार यात्रियों से अपील कर रहा है, जो भी यात्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे हैं तो पूरी तैयारी के साथ आए। गरम कपड़ों के साथ बरसाती भी लेकर यात्रा पर आए। लागातार हो रही बारिश के दौरान होने वाली समस्या से बचा जा सके।
दरअसल सोमवार शाम को 4:00 बजे से केदारनाथ धाम में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। मौसम के अचानक बदल जाने से दर्शनार्थियों को यात्रा के दौरान परेशानी आई। हालांकि यात्रियों को दर्शन करने में परेशानी नहीं आये इसके लिए पुलिस और आईटीबीपी और बीकेटीसी की टीम तैनात हैं।