Indore: दिगम्बर जैन नवग्रह जिनालय अतिशय क्षेत्र ग्रेटर बाबा पर परम् पूज्य आचार्य श्री प्रज्ञा सागरजी महाराज (ससंघ) के सानिध्य में 22 व 23 मई को आयोजित मानस्तम्भ प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्ड व प्रचार सामग्री का विमोचन आचार्य श्री के सानिध्य में हुआ । उक्त जानकारी देते हुए दिग. जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद व प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि नवग्रह जिनालय पर 11फ़ीट ऊंचे नवनिर्मित मानस्तम्भ के प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियो हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।
कालानी नगर जिनालय पर महती धर्म सभा मे कार्ड विमोचन अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष कैलाश वेद , सुरेंद्र बाकलीवाल, डी के जैन, प्रदीप बड़जात्या, मुकेश टोंग्या, निर्मल सेठी, नकुल पाटोदी, मनीष अजमेरा, पिंकेश टोंग्या, गिरीश वेद, अशोक काला, प. नितिन झांझरी, राजेश कानूनगो, सौरभ पाटोदी, वीरेंद्र बड़जात्या, नीरज जैन, राजेश नीता जैन, मनोज अनामिका बाकलीवाल, राजेश गंगवाल, संजय जैन आदि उपस्थित थे।
Mus Read- अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम: लघु कथाओं को ज्यादा लंबा नहीं किया जाना चाहिए : निर्मला भुराडिया
इस अवसर पर आचार्य श्री के चरणों मे सामाजिक संसद पदाधिकारियों ने चातुर्मास हेतु निवेदन करते हुए श्री फल अर्पित किया। आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य नरेंद्र शकुंतला वेद व सामाजिक संसद को प्राप्त हुआ।