महिलाओं के हित में पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण

Akanksha
Published on:

चंडीगढ़ : पंजाब की अमरिंदर सरकार ने महिलाओं के हित में बड़ा फ़ैसला लिया है. सरकारी नौकरी में महिलाओं को सरकजार ने 33 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस संबंध में ट्वीट के माध्यम से जानकारी प्रदान की है.

सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, महिलाओं के लिए ये एक ऐतिहासिक दिन है. मंत्रिपरिषद ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण को मंजूरी दी है. ये फ़ैसला बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया. मुझे यकीन है कि यह फैसला हमारी बेटियों को और सशक्त बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा और एक अधिक न्यायपूर्ण समाज बनाने में भी मदद करेगा.

सोमवार से राज्य में विधानसभा सत्र की शुरुआत…

दूसरी ओर आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा सत्र भी बुलाने का ऐलान कर दिया है. जानकारी मिली है कि पंजाब विधानसभा के सत्र का आगाज़ सोमवार, 19 अक्टूबर से होने जा रहा है. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के संबंध में विधानसभा का यह विशेष सत्र बुलाया है.