योग करते समय गिरे बाबा रामदेव, हाथी पर कर रहे थे आसन, वीडियो वायरल

Akanksha
Published on:

बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव हाथी पर योग का अभ्यास करने के दौरान गिर गए। हालांकि अभ्यास के दौरान उसे कोई चोट नहीं आई है। वही, यह वीडियो सोशल मीडिया में बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि बाबा योग कर रहे हैं और कुछ ही देर बाद हाथी चल पड़ता है। इससे बाबा का बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर पड़े।

जिसके बाद, बाबा रामदेव तुरंत गिरते ही उठकर खड़े हो गए और फिर साथियों के साथ हंसने लगे। बता दे कि, यह घटना सोमवार को मथुरा में महावन स्थित आश्रम में घटी। जिसके बाद इस पूरी घटना का वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है और साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो का मजाक भी उड़ाया जा रहा है। वही एक यूजर ने बाबा को जोकर बोल दिया। यूजर ने ट्वीट किया- बाबा हाथी पर बैठकर सर्कस कर रहे थे और गिर पड़े… जोकर।