फिर कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में मिले 3205 नए केस

Mohit
Published on:
Corona

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण की दैनिक दर 0.61 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.71 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 टीकों की 189.48 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को 0.61 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.71 प्रतिशत है. वही, कोरोना से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. अभी तक कोरोना की 189.48 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है.

यह भी पढ़े – Urfi Javed को मिली रेप की धमकियां, कहा- मैं कुछ भी पहनूं आपसे क्या मतलब ?

वहीं, बिहार में नए वेरिएंट के मिलने से तहलका मच गया है. जानकारी के अनुसार, आईजीआईएमएस (IGIMS Patna) में कोरोना का नया वेरिएंट BA 12 की पुष्टि हो गई है. डॉ नम्रता कुमारी के अनुसार, बीते दो महीनों में एक बार फिर से जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि कुल 13 सैम्पल्स सैम्पल्स की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें से एक में कोरोना के नए वेरिएंट BA 12 की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़े – Shahrukh Khan ने आइकॉनिक पोज मेंफैंस को दी यादगार ‘ईदी’, कैमरे में क्लिक कर ली तस्वीरें

इस नए वेरिएंट को डॉ नम्रता ने खतरनाक बताया है और कहा है कि, इस नए वेरिएंट में बाकी वेरिएंट से कई गुना ज्यादा क्षमता है. जानकारी के अनुसार, यह वेरिएंट सबसे पहले US में पाया गया था. दूसरी ओर बिहार में स्वास्थ्य विभाग चौथी लहार को लेकर अलर्ट हो गया है. सभी सार्वजनिक स्थलों पर बाहर से आने वाले लोगों की सख्ती से जांच की जा रही है. फ़िलहाल स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइन जारी नहीं की है.