3 तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सायरो बानो का कल पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि जिस तरह सायरा बानो ने दृढता के साथ 3 तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उसी तरह वह भाजपा के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगी. विशेष तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के बीच पार्टी की पहुंच बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
आपको बता दें कि 3 तलाक को आपराधिक बनाने की मांग को लेकर सायरा बानो ने ही सुप्रीम कोर्ट में सबसे पहली याचिका दायर की थी. बीते 2 साल से उनके भाजपा में आने की अटकलें लग रही थीं. वर्ष 2018 में सायरा बानो 8 जुलाई को भाजपा के तत्कालिक प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से मिलकर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई थी. अब 2 वर्षों के बाद उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है. सायरा भविष्य में चुनाव मैदान में नजर आ सकती हैं. उन्होंने इसका फैसला पार्टी के ऊपर छोड़ दिया है.