कोरोनाकाल के चलते इन रूट्स पर फिर दौड़ेगी Tejas ट्रेन, 17 अक्टूबर से होगी शुरू

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 10, 2020

नई दिल्ली। 17 अक्टूबर से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की प्राइवेट तेजस ट्रेन शुरू हो जाएंगी। बता दे कि, कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च से ही इन सभी ट्रेनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि अब दशहरा-दिवाली से पहले यात्रिओं की सुविधा को मत्तेनजर रखते हुए इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है।


बता दे कि, हालही में नई दिल्ली से लखनऊ और अहमदाबाद से मुंबई के रूट पर चलने वाली तेजस ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है। लेकिन इंदौर से वाराणसी के बीच चलने वाली ट्रेन को अभी शुरू नहीं किया जाएगा। IRCTC के मुताबिक, इन ट्रेनों की बुकिंग 8 अक्टूबर गुरुवार से शुरू होगी। बता दे कि, मंगलवार को हुई IRCTC और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में ये फैसला हुआ। वही, IRCTC के अनुसार, इन ट्रेनों की बुकिंग 8 अक्टूबर गुरुवार से शुरू होगी। आईआरसीटीसी (IRCTC) और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के बीच मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। यात्रियों को ट्रेन में पैक्ड फुड मिलेगा।

साथ ही, लखनऊ में यात्रियों को ट्रेन के समय से 90 मिनट पहले सुबह 4.30 बजे पहुंचना होगा। जिसके चलते यात्रियों को चाय-नाश्ता दिया जाएगा। इंदौर से वाराणसी के बीच Kashi-Mahakal Express के नाम से तेजस ट्रेन चलती है, जिसे अभी शुरू नहीं किया जा रहा है। जिसका फैसला बाद में लिया जाएगा।

बता दे कि, यात्रियों को Covid-19 Protection Kit भी प्रदान की जाएगी। किट में हैंड सैनिटाइजर की बॉटल, मास्क, फेस शील्ड और ग्लब्ज की जोड़ी होगी। साथ ही अंतराल के बाद पूरी ट्रेन को सैनिटाइज किया जाएगा, और पैसेंजर के लगेज को भी सैनिटाइज किया जाएगा। फेस शील्ड और मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। सभी पैसेंजर्स को आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करना होगा और मांगे जाने पर दिखाना होगा। यात्रियों को SOP का पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। यात्री को अपने को अलॉट की हुई सीट पर ही बैठना होगा।