देश में चौथी लहर की आहट, कल PM Modi लेंगे मुख्यमंत्रियों की बैठक

diksha
Published:

नई दिल्ली। देश के राज्यों में इन दिनों कोरोना (Corona) के केस एक बार फिर बढ़ते देखे जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. इसी बीच खबर है कि कोरोना की मौजूदा स्थिति पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्रियों से बैठक करने वाले हैं. जानकारी यह भी है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण इस बैठक में पीएम मोदी को सभी बातों की जानकारी देंगे.

Must Read- दिग्गी का बड़ा बयान, भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, Video Viral

बता दें कि कोरोनावायरस को लेकर हाल ही में कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के. सुधाकर का बयान भी सामने आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि कोविड-19 की चौथी लहर अगस्त के महीने में शुरू हो सकती है. उन्होंने बताया था कि कोरोनावायरस का नया सब वेरिएंट बी.ए.2 सबसे पहले फिलिपिंस में पाया गया था, इसके बाद यह 40 देशों में फैल चुका है. वही जिस एजेंसी ने तीसरी लहर की घोषणा की थी उसने अगस्त महीने तक देश में चौथी लहर आने की संभावना जताई है.

मंत्री ने जनता को यह भी कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि टीकाकरण अभियान प्रभावी रूप से चल रहा है. उन्होंने कोरोना अनुरूप व्यवहार करने का भी नागरिकों से कहा था.