पोस्टपार्टम को Kajal Aggarwal ने बताया खूबसूरत, पोस्ट शेयर कर हुई इमोशनल

shrutimehta
Published on:

साऊथ की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने 19 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया है। ये गुड न्यूज़ (Good News) उनके फैंस को उनके पति गौतम किचलू (Gautam Kitchlew) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरीए बताई। पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया है। काजल अग्रवाल ने अब अपने बेबी बंप (Baby Bump) के साथ एक फोटो शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन (Emotional Caption) डाला है। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेगनेंसी (Pregnancy) के बारे में बताया है कि उन्हें तीन दिनों तक घबराहट होती रही और वह कितनी परेशानियों से गुजरीं है।

Also Read – जल्द अपना आशियाना “वास्तु” छोड़े देंगे Ranbir-Alia, हो जाएंगे नीतू कपूर से दूर!

काजल ने लिखी ये पोस्ट

काजल ने लिखा है – ” मैं काफी एक्साइटेड और खुश हूं क्यूंकि मैं मेरे बेटे नील को इस दुनिया में लेकर आई हूं। इसका बर्थ होना मेरे लिए काफी अच्छी फीलिंग है। ये मेरे लिए दुनिया का सबसे सुकून देने वाला एक्स्पीरियंस रहा है। मैंने मेरे म्यूकस से कवर हुई मेंबरेन और प्लेसेनटा से जुड़े नील को गले लगाया है। मेरे लिए ये फ़ीलिंग दुनिया की सबसे बेहतरीन फ़ीलिंग रही है। इस फीलिंग से मुझे मेरी जिम्मेदारी का अहसास हुआ है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal A Kitchlu (@kajalaggarwalofficial)

 काजल आगे लिखती है -“हालांकि यह बिलकुल भी आसान नहीं था। तीन रात तक मैं सोई नहीं। सुबह ब्लीडिंग होती थी, बेली बहुत दर्द करती थी। स्किन काफी स्ट्रेच हो रही थी, फ्रोजन पैड्स, ब्रेस्ट्स पंप, अजीब महसूस होना, चिंता होती थी सबकुछ मुझे एक साथ ही होता था। इसके साथ ही मुझे घबराहट भी होती थी। कभी-कभी मैं सुबह नील के साथ खेलती भी थी। उसकी आंखों में देखती थी, उसे किस करती थी। जब रूम में सिर्फ हम दोनों होते थे तब कुछ मोमेंट्स ऐसे भी थे जब हम साथ में ग्रो करते थे, साथ में सीखते थे, एक-दूसरे को जानने थे जर्नी बेहद खूबसूरत थी। असलियत में देखा जाए तो पोस्टपार्टम ग्लैमरस तो नहीं होता, लेकिन काफी खूबसूरत होता है।”

बच्चे की मासी ने रखा नाम

काजल की ड्रेस की बात करे तो उन्होंने पिक में साटिन की गोल्डन शीट पहनी हुई है, जिससे ड्रेस बनाई गई है। पिक में काजल अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं। काजल की इस पोस्ट पर लोग हार्ट और आग का इमोजी कमेंट कर रहें है। काजल की इस पोस्ट पर अबतक साढ़े सात लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके है। साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ और प्रभु ने भी कमेंट करके काजल और गौतम को बधाई दी है। इसके साथ ही वो दोनों उनके बेबी नील से मिलने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं।

Also Read – डीप नेक शर्ट पहन Urfi Javed ने कैमरे के सामने दिए Hot पोज़