Indore: इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान दुष्कर्म के दो मामले देखे गए हैं. एक मामला 34 साल की PSC की तैयारी कर रही महिला का है. उसने एक PHD स्टूडेंट पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का इल्जाम लगाया है. दूसरी पीड़िता दो बच्चों की मां है और उसके साथ जिला कोर्ट के बर्खास्त शादीशुदा चपरासी के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है.
पहले मामले में PSC की तैयारी कर रही युवती ने बताया कि उसे धोखा देने वाला लड़का उसी के समाज का है. कुक्षी के पास दोनों पास के ही गांव में रहते हैं. इंदौर में पढ़ाई के दौरान दोनों की मुलाकात हुई जहां युवक ने शादी की बात करते हुए उसे अपने दोस्तों और परिवार से मिलवाया. लगभग 11 साल तक यह सब चलता रहा और आरोपी युवती का शोषण करता रहा. लेकिन अचानक ही उसने किसी और लड़की से सगाई कर ली है.
Must Read- दिल्ली: हनुमान जयंती शोभायात्रा पर उपद्रवियों का हमला, पुलिसकर्मी घायल, तनाव जारी
34 वर्षीय पीड़िता ने भवरकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें सुरेंद्र बामनिया निवासी ग्राम ढोल्या के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में लड़की ने यह भी बताया है कि युवक बॉयज हॉस्टल में रहता था. जहां उसने कई बार लड़की को बुलाकर उसके साथ संबंध बनाएं. वही युवती जिस कमरे में किराए से रहती थी, वहां भी आरोपी ने कई बार संबंध बनाएं. लेकिन अब वह किसी और से सगाई कर पीड़िता के साथ रहने से मुकर रहा है. फिलहाल युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
दूसरे मामले में एरोड्रम थाना पुलिस के पास एक 30 साल की शादीशुदा महिला ने अपने साथ दुष्कर्म होने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया कि कोर्ट में चपरासी के पद पर काम करने वाले ध्रुव उर्फ प्रिंस शर्मा से कुछ दिनों पहले उसकी मुलाकात हुई थी. ध्रुव का कहना था कि वह अपनी पत्नी को छोड़ना चाहता है और पीड़िता से शादी करना चाहता है. इधर पीड़िता भी अपने पति को तलाक देना चाहती है, उसके दो बच्चे हैं. ध्रुव की बात में आकर महिला और उसके बीच कई बार संबंध बने और बाद में वह अपनी बात से मुकर गया. जानकारी के मुताबिक ध्रुव पहले कोर्ट में था लेकिन कुछ समय पहले उसे यहां से बर्खास्त कर दिया गया. आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में है.