खरगोन : मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के खरगोन (Khargone) जिले में दिनभर हिंसा शांत रहने के बाद एक बार फिर रात में हिंसा भड़क गई। बताया जा रहा है कि बीती रात एक बार फिर खरगोन में दंगाइयों ने जमकर दंगे मचाए है। खरगोन के खंडवा रोड स्थित बरसाना कॉलोनी के सामने एक गैरेज में खड़ी बसों में दंगाइयों ने आग लगा दी। जिसकी वजह से आसपास खड़े वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। गरेज में गाड़ी सुधरने के लिए आई थी। लेकिन दंगाइयों ने इसे जला दी।
Must Read : MP News : हनुमान जयंती पर कमलनाथ निकालेंगे श्री गदा यात्रा, भक्त मनाएंगे उत्सव
साथ ही घरों पर पत्थर भी फेंके है। जिसके बाद एक बार फिर से इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस लगातार इन सभी इलाकों में नजर बनाई हुई है। जानकारी के मुताबिक, खरगोन दंगे का फर्जी फोटो ट्वीट करने पर भाजपा ने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए लिखा है – अपनी गिरफ्तारी के डर से, पहले से ही “जमानतशुदा” दिग्गी ने कौन सा झूठा ट्वीट डिलीट किया ? बड़ी बात ये है कि आज भी खरगोन में कर्फ्यू जारी है। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने खरगोन में कर्फ्यू के कारण कक्षा 8वीं-9वीं और महाविद्यालयीन की स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्थगित कर दी है।