कोरोना फिर बढ़ा रहा चिंता, 24 घंटे में राजधानी में मिले 141 नए केस

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: April 10, 2022
Gujarat Corona

दिल्ली: कोरोना एक बार फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 141 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना के एक मरीज की मौत भी हो गई है. फिलहाल यहां पर 608 एक्टिव केस हैं और पॉजिटिविटी रेट 1.29% है

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक ही स्कूल के 2 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद चिंता बढ़ गई है. छात्रों के पॉजिटिव आने के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने 3 दिनों तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. इस दौरान बच्चों की क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी. यहां के सेंट फ्रांसिस स्कूल के बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं.

Must Read- Beauty Tips: पाना चाहते है Glowing Skin, अपनाएं ये आसान उपाय

XE वैरिएंट के मामले भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. अब तक देश में इसके तीन केस मिले हैं पहला मुंबई में दूसरा गुजरात में और तीसरा मामला मुंबई के सांताक्रूज में मिला था. XE का पहला केस अफ्रीका की एक 50 वर्षीय महिला में पाया गया था, दूसरा केस गुजरात का था जहां शख्स कोविड पॉजिटिव था लेकिन जब सेंपल के रिजल्ट सामने आए तो उसमें XE वैरिएंट पाया गया. तीसरे मामले में 67 वर्षीय व्यक्ति इस वैरिएंट से संक्रमित पाया गया. इन्हें दोनों डोज लग गई है और कोरोना के कोई लक्षण नहीं है.

वहीं अब देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी कोरोना की बूस्टर डोज लगानी शुरू कर दी गई है. यह डोज उन नागरिकों को लगेगा जिन्होंने दूसरा डोज लेने के बाद 9 महीने पूरे कर लिए हैं. 18+ वालों के लिए बूस्टर डोज फिलहाल प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर उपलब्ध है.