फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने एक बयान से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. उन्होंने इस दौरान इस्लाम धर्म को निशाने पर लिया और इस्लाम पर तीख़े वार किए. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को इस्लाम धर्म को लेकर कहा कि, इस्लाम एक ऐसा धर्म है जिसके कारण आज पूरी दुनिया ख़तरे में है.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को इसके साथ ही इस्लाम के ख़िलाफ़ और कट्टरपंथियों से लड़ने की बात भी कही है. बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने इस्लाम पर इस तरह से ज़ुबानी हमला किया है, वे इससे पहले इस्लाम को नफ़रत फैलाने वाला धर्म भी करार दे चुके हैं.
अपने देश में मुस्लिमों को लेकर इमैनुएल मैक्रों काफी सख़्त है. फ़्रांस में मुस्लिमों की 60 से 65 लाख की एक अच्छी खासी आबादी है और इन्हें राष्ट्रपति अपने देश के लिए ख़तरा मानते हैं. जबकि इस्लाम को पूरी दुनिया के लिए उन्होंने अब ख़तरा करार दिया है. इससे पूर्व इसी साल की शुरुआत में मैक्रो ने अपने देश में विदेशी इमामों के आगमन पर भी प्रतिबंध लगा दिया था. अपने इस फ़ैसले पर उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि, यह प्रतिबंध हमने कट्टरपंथ और अलगाववाद रोकने के लिए लगाया है.