भोपाल। प्रदेश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का हाल बेहाल कर दिया है. लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों से आम आदमी की जेब पर भार बढ़ रहा है. आज एक बार फिर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को झटका दिया. पेट्रोल डीजल की कीमतों में 40 पैसे की बढ़ोतरी के साथ सीएनजी के दाम भी बढ़ाए गए हैं. सीएनजी में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी देखी गई. भोपाल में आज पेट्रोल 116.40 रूपए प्रति लीटर, डीजल 99.51 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा.
पिछले 14 दिनों में 12 वीं बार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाई गई है. प्रदेश सहित राजधानी भोपाल में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि देखी गई. बीते 13 दिनों के आंकड़ों के मुताबिक 8.40 रूपए पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. प्रदेश के अन्य जिलों में भी पैट्रोल 114 से 116 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली में भी पेट्रोल डीजल के भाव में अच्छी पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इंदौर में पेट्रोल डीजल की कीमत की अगर बात करें तो यहां पेट्रोल 116.43 रूपए और डीजल के भाव 99.57 रुपए प्रति लीटर है. पेट्रोल की कीमत में 44 पैसे और डीजल की कीमत में 41 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई.