राजस्थान के करौली में नव संवत्सर की बाइक रैली पर पथराव, लगा कर्फ्यू

Share on:

राजस्थान। राज्य के करौली में नववर्ष पर बड़ा बवाल हो गया है. यहां पर गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में नव संवत्सर की बाइक रैली निकाली जा रही थी इस दौरान रैली पर पथराव हो गया. पथराव में तकरीबन 42 लोगों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, हालात काबू में रहे इसलिए धारा 144 लागू कर दी गई है. शहर में कर्फ्यू लगाए जाने के साथ ही कल रात तक के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं.

बाइक रैली पर हुए पथराव में कोतवाला थाना अधिकारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. एक गंभीर घायल को रेफर किया गया है, बाकी अन्य 10 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है. सूचना यह भी है कि 20 से ज्यादा दुकान और बाइक को आग के हवाले कर दिया गया है.

करौली में हुई इस घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने डीजीपी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है. साथ ही पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती के साथ निपटने के निर्देश दिए हैं. सीएम गहलोत ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील की है.

मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा-‘ डीजी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है. पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने को कहा है और मैं आमजन से अपील करता हूं कि शांति बनाकर कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग करें’.

 

घटना को देखते हुए राजस्थान पुलिस ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि-‘आईजी भरतपुर प्रफुल कुमार खमेसरा और आईजी कानून व्यवस्था भरत मीणा मौके पर हैं. साथ ही एडीजी संजीव नार्झरी, डीआईजी राहुल प्रकाश अवस्थी, मृदुल कछवाहा सहित 50 अधिकारियों से 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है’.

 

घटना को देखते हुए जिला कलेक्टर और एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया भारी पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था कायम करने के प्रयास कर रहे हैं. कलेक्टर ने कल देर रात तक इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए हैं, ताकि अफवाहों पर रोक लगाई जा सके. वहीं 4 अप्रैल की रात तक करौली में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.