मलाइका अरोड़ा हुई एक्सीडेंट का शिकार, अस्पताल में भर्ती

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मलाइका अरोड़ा से जुड़ी एक चौका देने वाली खबर सामने आई है. मलाइका की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है और वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट को खोपोली एक्सप्रेस वे पर हुआ, जहां 3 गाड़ियों की टक्कर हुई जिसमें से एक गाड़ी एक्ट्रेस की थी.

एक्सीडेंट के बाद तुम अलाइका गाड़ी में ही मौजूद थे उन्हें मामूली चोट आई है जिसके बाद उन्हें नजदीक के ही अपोलो हॉस्पिटल में ले जाया गया. मलाइका यहां एडमिट है और उनका इलाज चल रहा है. मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.

Must Read- समय से पहले ही गर्मी ने दिखाए तेवर, तोड़ा 121 साल का रिकॉर्ड

मलाइका किसी फैशन इवेंट में शामिल होने के लिए अपनी रेंज रोवर से जा रही थी तभी दो गाड़ियों के बीच उनकी गाड़ी फंस गई और टक्कर में उन्हें चोट आ गई. मलाइका के एक्सीडेंट की खबर सुनते ही फैंस चिंता में पड़ गए थे.

मलाइका की हालत के बारे में उनके करीबी दोस्त ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें टांके आए हैं. एक्सीडेंट के बाद वो थोड़ा शॉक में चली गई थी, लेकिन अब वह ठीक महसूस कर रही हैं. सिर के पास कुशन रखा होने की वजह से उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है, रविवार तक वह घर लौट जाएंगी.

पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो मलाइका अरोड़ा इस वक्त अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों का रिश्ता जगजाहिर है और अब फैंस इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, दोनों की ओर से अभी शादी को लेकर कोई बात नहीं कही गई है.