खुली सिगरेट-तम्बाकू पर बैन लगाने वाला देश का पहला राज्य बना महाराष्ट्र

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 28, 2020

महाराष्ट्र : देशभर  में कोरोना महामारी के प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश में खुली सिगरेट-बीड़ी की बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है इसी के साथ महाराष्ट्र देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह सर्कुलर जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि कानून के मुताबिक सिगरेट-बीड़ी समेत सभी तंबाकू उत्पादों के पैकेट पर स्वास्थ्य चेतावनी लिखना अनिवार्य है।

क्योंकि जब लोग खुली सिगरेट और बीड़ी खरीदते हैं, तो वे पैकेट पर लिखी चेतावनी नहीं देख पाते, और स्मोकिंग से कैंसर और दूसरी स्वास्थ्य संबंधित बीमारियां होती हैं, इसलिए सरकार ने खुली सिगरेट, बीड़ी की बिक्री पर पूरी तरह बैन करने  का फैसला किया है।