कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में आक्सीजन गैस की आपूर्ति के संबंध में बैठक संपन्न

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 27, 2020

इंदौर : कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय में आक्सीजन गैस के डीलर्स और उत्पादनकर्ता कंपनियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में आक्सीजन की सतत् आपूर्ति के संदर्भ में सभी संबंधित पक्षों से चर्चा की। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में अस्पतालों में आक्सीजन की निरंतर और निर्बाध आपूर्ति ज़रूरी है। साथ में जिन औद्योगिक इकाइयों के संचालन के लिए आक्सीजन ज़रूरी है उनकी आवश्यकता के अनुरूप भी उपाय सुनिश्चित किए जायेंगे।

कलेक्टर श्री सिंह ने इस संबंध में बैठक में उपस्थित मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम इंदौर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री रोहन सक्सेना, अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर तथा अस्पताल प्रबंधन के लिए नियुक्त अपर कलेक्टर श्री संतोष टैगोर को इस संबंध में एक विनियमन तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ए के. चौहान, सी.आई.आई के प्रतिनिधि तथा इंदौर और पीथमपुर के आक्सीजन गैस के आपूर्तिकर्ता और उत्पादन इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।