नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक नए फ़ीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर को Expiring Media बताया जा रहा है। इसके तहत फ़ोटोज़, वीडियोज और जीफ आपने किसी को भेजा है तो वो रिसीवर के देखने के बाद खुद ही गायब हो जाएगा।
दरअसल, पिछले कुछ समय से Expiring Message नाम के एक फीचर पर काम कर रही है। ये फीचर टाइम बेस्ड होगा और टाइम के साथ ही ये गायब हो जाएंगे। पहली नजर में Expiring Media फीचर भी Expiring Message का ही पार्ट लगता है।
वॉट्सऐप के फ़ीचर्स का ट्रैक रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें Expiring Media के लिए एक खास बटन देखा जा सकता है। इस स्क्रीनशॉट से ये अंदाज़ा भी लगाया जा सकता है कि Expiring Media के लिए मीडिया कॉन्टेंट सेंड करते वक्त डेडिकेटेड आइकॉन यूज करना होगा।
इसके तहत जैसे ही मीडिया कॉन्टेंट वीडियोज, तस्वीरें या जिफ फाइल सेंड करते वक्त आप Expiring Media सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद जिसे आपने सेंड किया है उसके देखते ही गायब हो जाएगा। WAbetinfo ने कहा है कि ये फ़ीचर फ़िलहाल एंड्रॉयड के लिए टेस्ट किया जा रहा है। उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी Expiring Message के साथ ही इस फीचर को पब्लिक के लिए जारी करेगी।