चुनाव से पहले ट्रंप के बिगड़े बोल, हार गए तो भी नहीं छोड़ेंगे सत्ता

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 24, 2020
Donald Trump

नई दिल्ली। नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। ऐसे में मौजुदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विपक्ष को आगाह कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे चुनाव हारने के बाद भी सत्ता से बाहर नहीं होंगे।


दरअसल ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में हारने की स्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण से इनकार किया है। इस बयान को ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में हुई एक न्यूज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा।

इस दौरान उन्होंने चुनाव नतीजों को लेकर कहा, हमें इंतजार करना होगा कि आगे क्या होता है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि इस बार अमेरिकी चुनाव के नतीजे सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच सकते हैं क्योंकि उन्हें पोस्टल वोटिंग को लेकर संदेह है।

अब यह तो सभी जानते है कि अमेरिका में इस समय कोरोना वायरस का खतरा किस कदर फैला हुआ है। ऐसे में चुनाव करवाना अब और भी मुश्किल होता नजर आ रहा है।

इसलिए अमेरिका के अधिकतर राज्य कोरोना वायरस से लोगों की सुरक्षा के लिए मेल के जरिए वोटिंग कराने के पक्ष में हैं। विदेशी मीडिया के अनुसार अमेरिका के चुनाव में अब सिर्फ 41 दिन बचे हैं और अभी तक हुए राष्ट्रीय ओपिनियन पोल में ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी के बाइडन से पीछे चल रहे हैं।