किसान बिल पर बड़ा विरोध, अब रेल रोको आंदोलन शुरू

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 24, 2020

नई दिल्ली। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी कृषि बिल के पास होने के बाद देशभर में किसानों का विरोध बढ़ गया। बिल के खिलाफ सिान अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए अब सड़कों तक पर उतर आए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किसान बिल के विरोध में किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 24 से 26 सितंबर के बीच रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया हुआ है। इस आंदोलन को किसानों ने आज से ही शुरू कर दिया है।

किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसि कर दिया है। ऐसे में समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि हमने राज्य में कृषि से संबंधित विधेयकों के खिलाफ रेल रोको आंदोलन करने का फैसला किया है।

इसके अलावा कई किसान पंजाब में 25 सितंबर को बंद की घोषणा कर चुके हैं। बिल के विरोध में अन्य राज्यों से भी किसान अब दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं। गौरतलब है कि विपक्ष के हंगामे के बीच रविवार को किसान बिल राज्यसभा में भी पास हो गया।

इस बिल को लेकर विपक्ष ने लोकसभा में ही नहीं बल्कि राज्यसभा में भी काफी हंगामा किया। इस बिल के खिलाफ विपक्ष से कई लोग धरने पर भी बैठ चुके हैं।