रिटायर IAS ने किया नियमों का उल्लंघन, 6 हजार वर्गफीट का किया निर्माण

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 17, 2022

रिटायर IAS राधेश्याम जुलानिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उनके बंगले की बिल्डिंग परमिशन की जानकारी सामने आई है. जानकारी के अनुसार, 10 हजार फ़ीट के प्लाट पर सिर्फ 600 वर्गफीट के निर्माण की अनुमति है. लेकिन नियमों का उल्लंघन करके प्लाट पर करीब 6 हजार वर्गफीट का निर्माण किया गया है.

Must Read : MP: मध्यप्रदेश के संगठन महामंत्री बने हितानंद शर्मा, लंबे समय से थे RSS के प्रचारक

भोपाल के टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में जहां लो-डेंसिटी क्षेत्र कहलाता है. यहां मास्टर प्लान में एफएआर मात्र 0.06 है. प्लॉट की रजिस्ट्री में भी स्पष्ट लिखा है कि पक्की बाउण्ड्री वाॅल नहीं बना सकेंगे। लेकिन शायद जुलानिया ने सभी नियमों का उल्लंघन कर 6 हजार वर्गफीट का निर्माण कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विस्प्रिंग्स पाम्स में ऐसे कई आला अफसरों के आलीशान बंगले है.