MP News : भगोरिया में विदेशियों की धूम, मांदल की थाप और बांसुरी की धुन पर जमकर थिरके

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 15, 2022

MP News : आदिवासी जनजातियों का सबसे प्रसिद्ध और पसंदीदा त्यौहार भगोरिया पर्व (Bhagoria festival) एक बार फिर धुमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन पिछले दो सालों से कोविड संक्रमण के चलते आदिवासी अंचलों में होली के पूर्व मनाया जाने वाला यह भगोरिया पर्व स्थगित किया जाता रहा हैं।

MP News : भगोरिया में विदेशियों की धूम, मांदल की थाप और बांसुरी की धुन पर जमकर थिरके

MP News : भगोरिया में विदेशियों की धूम, मांदल की थाप और बांसुरी की धुन पर जमकर थिरके

ऐसे में अब कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर इस त्यौहार को मनाने की इजाजत देने के इसकी अलग ही धूम देखने को मिल रही है। इस मेले की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। बता दे, भगोरिया को आदिवासी बड़े उत्सव के रूप में मनाते हैं।

Must Read : MP DA Hike : एमपी के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 11 फीसदी महंगाई भत्‍ता बढ़ोतरी को मिली मंजूरी

दरअसल, इस बार भगोरिया का रंग जमा मांडू पहुंचे देशी-विदेशी पर्यटकों ने भी भगोरिया का आनंद उठाया। भगोरिया मेले में मांदल की थाप और बांसुरी की मीठी आवाज माहौल को और खुशनुमा बना रहा है। विदेशी लोग घंटों ये आदिवासियों के साथ झूमते देखे गए।

MP News : भगोरिया में विदेशियों की धूम, मांदल की थाप और बांसुरी की धुन पर जमकर थिरके

जानकारी के मुताबिक, धार जिले के मांडू भगोरिया में 7000 से भी ज्यादा लोग आए थे। साथ ही यहां लगभग 30 गांव के मांदल दल पहुंचे थे। ऐसे में कलेक्टर पंकज जैन, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, सांसद छतरसिंह दरबार, विधायक पांचीलाल मेड़ा, पूर्व विधायक कालूसिंह ठाकुर और भाजपा जिला महामंत्री जयराम गावर ने मांदल बजाई जमकर झूमे साथी। खास बात ये है कि भगोरिया में आए दलों को पुरस्कार भी दिए गए।