इंदौर के चिंताजनक हालात, हर 6 में से एक मरीज संक्रमित

Akanksha
Published on:
corona update

इंदौर: देश में कोरोना संक्रमण के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 54 लाख के पार पहुंच गया है, जबकि कोरोना की चपेट में आकर 87882 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अभी 1003299 एक्टिव केस हैं। इसी बीच आज एक राहत भरी खबर सामने आई है।

दरअसल, बताया जा रहा है कि कल देश में 12 लाख कोरोना टेस्ट हुए, जिनमें से 92 हजार टेस्ट पॉजिटिव पाए गए। वहीं, इस 94 हजार मरिज ठीक हो गए। ऐसे में कहा जा रहा है कि कोरोना की लड़ाई में टेस्ट सफल हुए है। हर 100 टेस्ट में से 7 मरीज सामने आ रहे हैं।

इंदौर में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहां 16% मरीज मिल रहे है। शहर में हर 6 में से एक मरीज पॉजिटिव मिल रहा है। वहीं शायद इंदौर एकमात्र शहर है ,जहां पर टेस्टिंग के अंदर रोज हजारों के आंकड़ों का अंतर होता है। पिछले दिनों कभी 3000, कभी 3500 तो कभी 2500 टेस्ट भी किए जाते रहे है।

यह बताता है कि हमारे यहां पर कोई निश्चित व्यवस्था नहीं हैऔर यही कारण है कि इंदौर महामारी में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। यदि शहर मने ये व्यवस्था नहीं उस्धारी गई तो हालात बद से बदतर होते जाएंगे, जिन्हें काबू करना मुश्किल हो जाएगा।