संभागायुक्त की अध्यक्षता में डेथ ऑडिट कमेटी की बैठक सम्पन्न

Share on:

इंदौर 19 सितम्बर 2020
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेथ ऑडिट कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एमजीएम और अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल के प्रतिनिधि डॉक्टर के अतिरिक्त संभाग के अन्य जिलों के सभी सीएमएचओ ने भाग लिया। बैठक में 6 सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक के पीरियड में हुई डेथ के ऑडिट फॉर्मेट का अवलोकन किया गया एवं उसकी समीक्षा की गई। संभागायुक्त द्वारा सीएमएचओ को निर्देशित किया गया कि सार्थक एप पर अपने जिले के सभी प्रायवेट डॉक्टर्स को रजिस्टर कराकर उन्हें निर्देशित करें कि जैसे ही कोविड लक्षण वाले पेंशेंट उनके पास आते हैं, वे तत्काल सीएमएचओ कार्यालय अथवा जिला प्रशासन को सूचना दें ताकि तत्काल आरआरटी टीम को सेम्पल कलेक्शन हेतु भेजा जा सके। साथ ही समिति द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि आईएमए प्रेसिडेंट संभाग के अन्य जिलों के निजी चिकित्सकों को भी सार्थक एप में जोड़ने के संबंध में अपील करें।
संभागायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि फीवर क्लीनिक के डेटा का सीएमएचओ स्वयं एनालिसिस करें। जिन क्षेत्रों से मरीज आ रहे हैं वहां आवश्यक रूप से सर्वे कराया जाये एवं आवश्यकतानुसार सारी/आईएलआई के सेम्पल्स उठाये जायें। क्रिटिकल कोविड पेंशेंट के इलाज करते समय यदि किसी तरह के क्लीनिकल हेल्प/परामर्श की आवश्यकता हो तो क्लीनिकल हेड से दूरभाष से सम्पर्क करें। कोविड पेशेंट को रिफर करने के पूर्व सीएमएचओ/सिविल सर्जन, नोडल अधिकारी आपस में चर्चा करने के पश्चात ही निर्णय लें। संभागायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि चिकित्सालयों में स्वच्छता, खासतौर पर शौचालय की स्वच्छता एवं अन्‍य सुविधाओं पर पर्याप्त ध्यान दिया जाये।