एमपी में शोक की लहर, भाजपा के पूर्व मंत्री रमाकांत तिवारी का निधन

Akanksha
Published on:

रीवा : त्योंथर के पूर्व भाजपा विधायक और उमा भारती सरकार में मंत्री रहें रमाकांत तिवारी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. लंबी बीमारी से लड़ने के बाद आखिरकार आज वे जिंदगी की ज़ंग हार गए. उनके निधन की ख़बर फैलते ही क्षेत्र सहित पूरे एमपी में शोक की लहर दौड़ पड़ीं.

त्योंथर क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके रमाकांत तिवारी मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. साल 2003 में जब उमा भारती एमपी की सीएम थी तब उन्हें मंत्री पद दिया गया था. साल 2013 में तिवारी आख़िरी बार जिले की त्योंथर विधानसभा सीट से 2013 में विधायक बने थे. यह चौथा मौका था जब रमाकांत विधायक बने थे. इस दौरान वे कांग्रेस के रमाशंकर सिंह को करीब 7 हजार वोटों से हराने में कामयाब रहे थे. वहीं साला 2018 के विधानसभा चुनाव में स्वास्थ ठीक न होने के कारण उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था.