MP News : मध्यपरदेश के सबसे चर्चित और रिटायर्ड आईएएस अरविंद जोशी का आज निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनके गंभीर बीमारी थी जिसकी वजह से वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। ऐसे में आज उनका निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, बर्खास्त और रिटायर्ड आईएएस अरविंद जोशी मध्यप्रदेश में आयकर छापे से लेकर प्रवर्तक प्रवर्तन निदेशालय के कई मामलों में आरोपी थे।
Must Read : Bhagalpur Blast : भागलपुर में बम धमाका, मौके पर 7 की मौत, तबाह हुए 4 घर
कहा जा रहा है कि दपती के सरकारी घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी जिसमें विभाग को 36 करोड़ रुपए मिले थे। ये छापेमारी 4 फरवरी 2010 को की गई थी। वहीं 5 फरवरी 2010 लो राज्य सरकार ने आईएएस अफसर अरविंद जोशी और टीन जोशी को पद से निलंबित कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, अरविंद जोशी देश के ऐसे पहले आईएएस अफसर है जिन्हें बर्खास्त किया गया था।