ऑपरेशन गंगा के तहत मेहुल की हुई वतन वापसी, परिजनों ने ली राहत की सांस

Akanksha
Published on:

भोपाल। यूक्रेन-रूस (Ukraine-Russia) के बीच जारी जंग में कई भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए है। इसी कड़ी में भारत सरकार (Indian Government) ने ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) चलाया जिसके तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय युवाओं को देश और उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का प्रयास जारी है। इस ऑपरेशन के तहत केन्द्र और प्रदेश सरकार तेजी से जुटी हुई है। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के बैरसिया निवासी मेहुल पटोले की सुरक्षित वतन वापसी हो गई है। मेहुल सुरक्षित अपने वतन आगये है और उन्होंने सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने भारत सरकार का शुक्रियाअदा किया है।

ALSO READ: First Anniversary : ‘रिंग रोड सोशल’ पर 3 दिन होगी धमाकेदार पार्टी

मेहुल ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh CHouhan) और कलेक्टर अविनाश लवानिया का आभार प्रकट किया है। वही बेटे की वतन वापसी से घर में रौनक आ गई है। मेहुल के पिता ने बताया कि, “मेहुल कीव मेडीकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस सेकंड ईयर का छात्र है और मेहुल कीव से स्वयं के प्रयास से हंगरी तक पहुंच चुका था।” मेहुल के पिता ने बताया कि, उसकी हालत आसमान में गिरे और खजूर में अटके जैसी हो गई थी, लेकिन उसने सतत प्रयास जारी रखा।

साथ ही उन्होंने इंडियन एम्बेसी की तारीफ करते हुए कहा कि, मेहुल की इंडियन एम्बेसी ने तुरंत सहायता की, उसका हंगरी से दिल्ली तक का टिकिट बुक कराया। मेहुल ने टिकिट बुकिंग पर राहत की सांस ली और अपने देश वापसी की बात पर बहुत खुश है। उनके पिता ने बताया कि, अब परिवार में बेटे के घर आने के समाचार से खुशी का माहौल हो गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि, दिल्ली में प्रदेश के बच्चों की मध्यप्रदेश भवन में रूकने और खाने की पूरी व्यवस्था प्रदेश सरकार ने की है। दिल्ली से भोपाल और बैरसिया तक मेहुल को सुरक्षित घर पहुंचाने की संपूर्ण व्यवस्था प्रदेश सरकार करेगी।