MP

MP News : कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज, युवाओं को गुमराह करना बंद करें

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 25, 2022

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(Kamal Nath) ने आज जारी अपने एक बयान में कहा कि शिवराज(Shivraj Singh Chauhan) सरकार रोजगार मेलो और रोजगार दिवस के नाम पर बेरोजगार युवाओं को गुमराह करना अब बंद करें, वर्षों से शिवराज सरकार इस तरह के आयोजन कर युवाओं को गुमराह करने का काम ही करती आयी है। मुख्यमंत्री तो बताये कि पिछले 17 वर्षों से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इन 17 वर्षों में कितने युवाओं को अभी तक प्रदेश में रोजगार दिया गया है, वर्तमान में कितने सरकारी भर्ती के पद खाली हैं, कितने युवाओं ने प्रदेश में रोजगार के अभाव में अभी तक मौत को गले लगाया है?

नाथ ने कहा कि जहां एक तरफ पंजीकृत बेरोजगारी का आंकड़ा 34 लाख को पार कर चुका है और वह निरंतर बढ़ता ही जा रहा है, वही बात करें तो सरकारी भर्तियों में सवा लाख के करीब पद रिक्त हैं, बेकलॉग के पद भी अभी तक तमाम दावों के बावजूद भरे नही गये है, वही श्रम पोर्टल के अनुसार मध्यप्रदेश में असंगठित कामगारों का आंकड़ा 1.21 करोड़ तक पहुँच चुका है, उसके बाद भी इस तरह के आयोजन बेरोजगार युवाओं के साथ सिर्फ़ मजाक भर है।

MP News : कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज, युवाओं को गुमराह करना बंद करें

Must Read : Gangubai Kathiawadi के लिए आलिया की फीस उड़ा देगी होश, अजय ने चार्ज किए इतने करोड़

नाथ ने ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति का आँकलन इस बात से ही किया जा सकता है कि ग्वालियर और उज्जैन कोर्ट में चपरासी, ड्राइवर, माली व सफाई कर्मियों के कुल 40 पदों के लिए 20,000 से अधिक आवेदक पहुँचे, जिसमें से ज्यादातर उच्च शिक्षित थे। वही प्रदेश के ग्वालियर से लेकर बुंदेलखंड क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में रोज़गार के अभाव में पलायन के आंकड़े सामने आए हैं।

Must Read : अब पेंशन में आपको होगा बड़ा फायदा, आपके खाते में जुड़ेंगे इतने रुपए

नाथ ने कहा कि एक तरफ जहाँ मोदी सरकार ने दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का दावा किया था, वही शिवराज सरकार ने प्रतिमाह एक लाख रोजगार देने का दावा किया था, इन दावों व आंकड़ो के हिसाब से तो देश और प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा खत्म हो जाना चाहिए था लेकिन यह आंकड़ा तो दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा सरकार रोजगार के नाम पर सिर्फ गुमराह करने का काम कर रही है, रोजगार के अभाव में मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में युवाओं ने मौत को गले लगाया है, बढ़ती बेरोजगारी के कारण प्रदेश में अपराधिक घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है और बड़ी संख्या में शिक्षित युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं।

MP News : कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज, युवाओं को गुमराह करना बंद करें

MP News : कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज, युवाओं को गुमराह करना बंद करें

एक तरफ तो कोरोना संकट के कारण लोगों का व्यापार व्यवसाय चौपट हो चुका हैं ,लोगों की नौकरियां जा चुकी है और अब बढ़ती बेरोजगारी के आंकड़े दिन प्रतिदिन भयावह होते जा रहे हैं, वही शिवराज सरकार अभी भी युवाओं को रोजगार देने की बजाय गुमराह करने में ही लगी हुई है। इवेंट, अभियान, आयोजन प्रेमी शिवराज सरकार अभी भी रोजगार देने के बजाय रोजगार मेले, रोजगार दिवस के आयोजनों के नाम पर सरकारी पैसे को लुटा रही है।

जिन स्वरोजगार योजनाओं के तहत युवाओं को ऋण वितरण के दावे किए जा रहे हैं, उन योजनाओं में आज भी हजारों आवेदन बैंकों में पेंडिंग है, युवा बैंकों में चक्कर लगा रहे है। सरकार बताये कि प्रदेश में अभी तक कितने सरकारी पद रिक्त हैं, उसको लेकर सरकार ने क्या कार्ययोजना बनायी है, कब उन पदों को भरा जाएगा? पिछले रोज़गार मेले में कितने युवाओं को रोज़गार दिया गया, शिवराज सरकार के एक लाख रोज़गार प्रतिमाह देने के दावे का क्या हुआ?