Bhopal : 24 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन, Paytm सहित ये 22 कंपनियां लेगी भाग, जानें सैलरी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 23, 2022
AAI Recruitment 2021

Bhopal : भोपाल में 24 फरवरी को रोजगार मेले (job fair) का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 10वीं पास से लेकर हायर क्वालीफिकेशन वाले सभी युवा हिस्सा ले सकेंगे। बताया जा रहा है कि इस रोजगार मेले में करीब 22 कंपनियां आने वाली है। ये सभी कंपनियां युवाओं को जॉब ऑफर करेगी। ऐसे में यदि किसी युवा को जॉब मिलती है तो उसकी सैलरी 15 से 20 तक हो होगी ही या फिर योग्य मुताबिक और ज्यादा हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक, गोविंदपुरा स्थित मॉडल आईटीआई में इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में ये सुबह 10.30 बजे से शुरू हो जाएगा जो की शाम तक चलेगा। इसमें खास बात ये है कि 22 कंपनी यहां आने वाली है। इसके अलावा इस रोजगार मेले में 18 साल से 40 साल तक के युवा आ सकते हैं। इस मेले में पेटीएम सहित 22 कंपनी आ रही है जिसमें इन कई पदों पर नौकरियां दी जाएगी।

Must Read : PM Modi: मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया Koo पर रखी ‘जन की बात’

जैसे कि HR एक्जीक्यूटिव, टेली कॉलर, रिक्स जेएस डेवलपर, फूल स्टॉक डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, PHP डेवलपर, प्रोडक्शन क्वॉलिटी, काउंसलर, मशीन ऑपरेटर, ट्रेनीजवर्कर, हेल्पर, डिलेवरी बॉय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, ट्रेनिज वर्कर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, ऑटोमोबाइल्स/ऑफिस रिसेप्सनिस्ट आदि।

ये चीज़ है बेहद जरुरी –

जानकारी के मुताबिक, इस मेले के जिला रोजगार अधिकारी केएस मालवीय ने जानकारी देते हुए कहा है कि रोजगार मेले में बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए युवाओं के पास एजुकेशन क्वालीफिकेशन कक्षा 10वीं से स्नातक, बीकॉम, BSC, ITI डिप्लोमा, MBA तक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा एजुकेशन से जुड़े दस्तावेज जैसे- मार्कशीट, कम्प्यूटर डिप्लोमा, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो भी उम्मीदवारों से मांग सकते हैं।