बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल को पुरे हुए 2 साल, हर बूथ का किया गया डिजिटलाइजेशन

Ayushi
Published on:

बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BD Sharma) दिल्ली (Delhi) दौरे पर है। ऐसे में बताया जा रहा है कि दिल्ली रवाना होने से पहले 2 साल पूरा होने पर अपनी मां से आशीर्वाद लिया उसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने दिल्ली पहुंच बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। इस दौरान 2 साल के कामकाज को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को वह जानकारी दे रहे हैं।

आज 15 फरवरी हो चुकी है, ऐसे में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बतौर अध्यक्ष 2 साल पूरे हुए है। बता दे, उन्होंने अपने दो साल के कार्यकाल में कई उपलब्धियां और नवाचार किए है। कहा जा रहा है कि एक बार फिर वीडी शर्मा के कार्यकाल में मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी।

Must Read : Coconut Water Benefits : हार्ट और इम्यूनिटी को ऐसे रखता है मजबूत 

जानकारी के मुताबिक, 7 साल के बाद संगठन का विस्तार हुआ है। ऐसे में मध्यप्रदेश में बूथ विस्तारक योजना देश में संगठन की सबसे बड़ी योजना है। वीडी शर्मा के कार्यकाल में संगठन के द्वारा हर बूथ का डिजिटलाइजेशन किया गया है।वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी का अब तक का सबसे बड़ा समर्पण नीति अभियान चल रहा है। अब तक के सफलतम कार्यकाल में शुमार है वी डी शर्मा का कार्यकाल।