सर्व पितृ अमावस्या पर कोरोना महामारी से मृत लोगो के लिए तर्पण प्रार्थना

Ayushi
Updated on:

कोरोना वायरस ने पूरे संसार में अनेकों लोगों को कॉल का ग्रास बनाया है और ऐसे ही अनेको दिवंगत आत्माएं जिनका या तो कोई परिवार नहीं था या परिवार होते हुए भी वह परिवार से अलग थे। इंदौर के कृष्णा गुरुजी के सानिध्य में ” इस वर्ष भी ऐसी दिवंगत आत्माओं के लिए तर्पण प्रेयर का आयोजन कर रही है एक साथ भारतवर्ष की 6 बड़े धार्मिक स्थलों पर जिनका सर्व पित्र अमावस्या का बड़ा महत्व है
1 गया जी बिहार 2 कुशा घाट हरि द्वार 3 चाणोद गुजरात 4 नासिक त्रयंम्बकेश्वर 5 पुष्कर सरोवर 6 सिद्धवट उज्जैन।

इन जगहों पर ऑनलाइन तर्पणपंडितों के द्वारा तर्पण एवम ब्राह्मण भोज करवा कोरोना महामारी में मृत एवम महामारी मुक्ती की प्राथना होगी। तर्पण प्राथना पूजा आगामी 17 सितंबर को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जिसमें समय 11दोपहर से 12 बजे तक होगा आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से शामिल हो सकेंगे और इस लाइव पूजा में भाग ले सकेंगे। पूरे विश्व से लोगो इस तर्पण प्राथना में जुड़ेंगे । इस निशुल्क आयोजन मेंआप सब भी आमंत्रित है।

अधिक जानकारी के लिए
www.krishnaguruji.org
9826078286