सर्व पितृ अमावस्या पर कोरोना महामारी से मृत लोगो के लिए तर्पण प्रार्थना

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 12, 2020

कोरोना वायरस ने पूरे संसार में अनेकों लोगों को कॉल का ग्रास बनाया है और ऐसे ही अनेको दिवंगत आत्माएं जिनका या तो कोई परिवार नहीं था या परिवार होते हुए भी वह परिवार से अलग थे। इंदौर के कृष्णा गुरुजी के सानिध्य में ” इस वर्ष भी ऐसी दिवंगत आत्माओं के लिए तर्पण प्रेयर का आयोजन कर रही है एक साथ भारतवर्ष की 6 बड़े धार्मिक स्थलों पर जिनका सर्व पित्र अमावस्या का बड़ा महत्व है
1 गया जी बिहार 2 कुशा घाट हरि द्वार 3 चाणोद गुजरात 4 नासिक त्रयंम्बकेश्वर 5 पुष्कर सरोवर 6 सिद्धवट उज्जैन।


इन जगहों पर ऑनलाइन तर्पणपंडितों के द्वारा तर्पण एवम ब्राह्मण भोज करवा कोरोना महामारी में मृत एवम महामारी मुक्ती की प्राथना होगी। तर्पण प्राथना पूजा आगामी 17 सितंबर को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जिसमें समय 11दोपहर से 12 बजे तक होगा आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से शामिल हो सकेंगे और इस लाइव पूजा में भाग ले सकेंगे। पूरे विश्व से लोगो इस तर्पण प्राथना में जुड़ेंगे । इस निशुल्क आयोजन मेंआप सब भी आमंत्रित है।

अधिक जानकारी के लिए
www.krishnaguruji.org
9826078286