उद्योगपति राहुल बजाज हारे कैंसर से जंग, 83 साल की उम्र में हुआ निधन

Piru lal kumbhkaar
Published on:
Industrialist Rahul Bajaj

उद्योग जगत की जानी मानी हस्ती और बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज(Industrialist Rahul Bajaj) आखिरकार कैंसर से जंग हार गए और उनका 83 साल की उम्र में निधन हो गया।

मारवाड़ी बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखने वाले राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था। राहुल बजाज ने, बजाज समूह को अपनी काबिलियत और मेहनत के बलबूते बुलंदियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

आपको बता दे उन्होंने बजाज समूह की कमान 60 के दशक में संभाली थी। और लगभग पांच दशक बाद 2005 में उन्होंने चेयरमैन का पद छोड़ था. बाद में उनके बेटे राजीव बजाज को बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी सौंपी गई।

भारत सरकार ने भी राहुल बजाज के योगदान को देखते हुए उन्हें 2001 में पद्म भूषण (Padma Bhushan) पुरस्कार दिया था. इसके अलावा वे 2006 से 2010 तक संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सदस्य भी रहे।