नई दिल्ली: सरकार के ईपीएफओ (EPFO) की पेंशन स्कीम (EPS) के सब्सक्राइबर्स के लिए शानदार खुशखबरी है। बता दें कि, इस स्कीम के तहत मिनिमम पेंशन (Minimum Pension) को अब 9 गुना बढ़ाने की तैयारी चल रही है। वहीं अगर ऐसा होता है तो अब ईपीएस से जुड़े लोगों को हर महीने 1-1 हजार के बजाय 9-9 हजार रुपये मिल सकते हैं। सूत्रों की माने तो श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) इस बारे में फरवरी में होने वाली बैठक में फैसला ले सकता है।
ALSO READ: फोर्ड इंडिया ने सेवा के लिए प्रतिबद्ध वादे के साथ की नए साल की शुरुआत
बता दें कि, इसी बैठक में नए वेज कोड (New Wage Code) पर भी फैसला लिए जाने के कयास लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस अहम बैठक का मुख्य एजेंडा कर्मचारी पेंशन योजना के तहत मिनिमम पेंशन को बढ़ाया जाना है। दरअसल, पेंशनर्स (Pensioners) लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि मिनिमम पेंशन को बढ़ाया जाना चाहिए। जिसके चलते अब कई दौर का डिस्कशन पहले ही हो चुका है। संसद की स्थाई समिति ने भी इस संबंध में सुझाव दिया है। साथ ही कहा जा रहा है कि मिनिमम पेंशन बढ़ाने का फैसला समिति की सिफारिशों के आधार पर किया जा रहा है
वहीं बीते साल यानी मार्च 2021 में संसद की स्थाई समिति ने इस बारे में सुझाव दिया था। इस दौरान समिति ने कहा था कि मिनिमम पेंशन की रकम को मौजूदा एक हजार से बढ़ाकर 3 हजार किया जाना चाहिए। पेंशनर्स का कहना है कि इसे बढ़ाकर 9 हजार किया जाना चाहिए। ऐसा होगा तभी ईपीएस-95 से जुड़े पेंशनर्स को सही अर्थों में फायदा मिल पाएगा।