बीएमसी की कार्यवाही के बाद आज पहुंची कंगना दफ्तर, 10 मिनिट तक लिया जायजा

Akanksha
Published on:

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के बाद शुरू हुआ बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच का विवाद चरम पर है। जिसके चलते बुधवार को ही बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में तोड़- फोड़ की थी। जिसके बाद अभिनेत्री ने ट्वीटकर सीएम उद्धव ठाकरे को जवाब भी दिया था। वही गुरुवार को अभिनेत्री कंगना रनौत अपने दफ्तर पहुंची। बता दे कि अभिनेत्री करीब 10 तक दफ्तर का जायजा लिया, जिसके बाद वें घर के लिए वापस रवाना हुई। इसके साथ ही इससे जुडी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी।

वही गुरुवार को कंगना के बंगले पर बीएमसी द्वारा तोड़े गए दफ्तर को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर फैसले को 22 सितम्बर तक टाल दिया है। बता दे कि अभिनेत्री के दफ्तर के कुछ हिस्सों को अवैध बताया और बुधवार को कंगना के हिमाचल से वापस आने के पहले ही बीएमसी ने दफ्तर दिया दिया था।

वही बता दे कि, बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेत्री के बंगले में अवैध निर्माण को तोड़ने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। साथ ही हाईकोर्ट ने सीएमसी से पूछा कि, नगर निकाय के अधिकारी संपत्ति में तब क्यों गए, जब मालिक (कंगना) वहां मौजूद नहीं थीं?

वही, बता दे कि, शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के मराठी संस्करण के पहले पेज पर बीएमसी की कार्यवाही के बारे में एक खबर लिखी। जिसका शीर्षक है- ‘उखाड़ दिया।’ इस खबर में अभिनेत्री कंगना के दफ्तर में हुई तोड़-फोड़ के बारे में लिखा था। ‘सामना’ की खबर में कंगना रनौत के दफ्तर पर कोर्ट की रोक के बारे में भी लिखा गया है।