MP: 18 अफसरों को मिलेगा IAS का अवार्ड, 8 होंगे IPS

Mohit
Published:

भोपाल: आज मध्यप्रदेश के 18 अफसरों को आईएएस के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। राज्य प्रशासनिक सेवा के इन 18 अफसरों को आज आईएएस के पद पर पदोन्नत करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने पदोन्नति समिति की बैठक करने के लिए यूपीएससी को प्रस्ताव भेजा था।

हालांकि इस प्रस्ताव पर आज नई दिल्ली में बैठक हुई है। इस बैठक में भाग लेने के लिये मुख्य सचिव, पुलिस महानिर्देशक सहित कुछ आला अधिकारी नई दिल्ली गये हैं। वैसे तो यह प्रक्रिया अप्रैल में ही पूरी हो जाती है लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते अप्रैल में लॉकडाउन लगाया गया था जिस कारण अफसरों की पदोन्नती का कार्य भी विलंब से शुरू हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा के इन 18 अफसरों में विनय निगम, डॉ.वरद मूर्ति मिश्रा, केदार सिंह, राजेश बाथम, संतोष वर्मा, दिनेश मौर्य ,विवेक श्रोत्रिय, राजेश ओगरे, अरुण परमार, भारती ओगरे, विकास मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, मीनाक्षी सिंह, कैलाश वानखेड़े, अमर बहादुर सिंह, मनीषा सेतिया, नीरज वशिष्ठ और किशोर कन्याल शामिल है। इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा के 8 अफसर भी आईपीएस के पद पर पदोन्नत किए जाएंगे।