रबी विपणन वर्ष 2022-23 : किसान पंजीयन 5 फरवरी से जारी

Share on:

उज्जैन : उज्जैन जिले में गेंहू उपार्जन हेतु पंजीयन जारी है। अब तक 1213 पंजीयन किये जा चुंके है। किसान निर्धारित पंजीयन समिति केन्द्र पर निःषुल्क एवं अनुमति प्राप्त *एमपीऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर के कियोस्क, लोकसेवा केन्द्र एवं साइबर कैफे पर 50 रूपये प्रतिपंजीयन सशुल्क करा सकते है।

जिले में ऐसे 411 कियोस्क को पंजीयन करने अभी तक अनुमति दी गई है । कियोस्क केन्द्रों पर जिन किसानों का खसरा नम्बर आधार से लिंक है उनका ही पंजीयन किया जा सकेगा एवं जिन का खसरा आधार से लिंक नही है उनका पंजीयन निर्धारित समिति के केन्द्र पर हो सकेगा।

Must read : आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण गाइडलाइन अनुसार समस्त कार्यवाही पूरी करने के निर्देश

किसान पंजीयन के लिए किसान का आधार से लिंक मोबाईल पर ओटीपी प्राप्त होने पर पंजीयन किये जा रहे है ओटीपी प्राप्त नही होने की दशा में किसान का बायोमेट्रिक सत्यापन से पंजीयन हो सकेगा एवं पंजीयन के लिए किसान का मोबाईल नम्बर आधार से लिंक हो एवं किसान का बैंक खाता जिसमें उपार्जित गेहूॅ का भुगतान किया जाना है वह आधार से लिंक होना आवष्यक है इसके लिए किसान भाई बैंक में जाकर अपना बैंक खाता लिंक कराए एवं पोस्ट आफिस या आधार केन्द्र पर जाकर अपना मोबाईल नम्बर आधार से लिंक कराए।

कलेक्टर आशीषसिंह सिंह ने उपार्जन पंजीयन की समीक्षा कर सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को केन्द्रवार नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाने एवं केन्द्रों पर निरीक्षण करने निर्देष दिये है। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालय में भी नागरिक सुविधा केन्द्र बनाने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आवश्यक कार्यवाही हेतु टीएल समीक्षा में निर्देश दिये है।

Must read : कलर्स पर नागिन का छठा सीजन और एक बिलकुल नया फिक्‍शन ड्रामा ‘परिणीति’

जिन किसानों का रकबा 4 हैक्टयर या उससे अधिक है उनका बोई गई फसल का भौतिक सत्यापन करने सभी तहसीलदारो एवं राजस्व अधिकारियों को करने निर्देश दिये गये है। समर्थन मूल्य का लाभ वास्तविक किसानों को ही प्राप्त हो इस हेतु मण्डियों में किसान द्वारा विक्रय गेहूॅ का प्रतिदिन का किसानवार, ग्रामवार रिकार्ड मण्डियों में संधारित किया जावेगा एवं यह रिकार्ड खरीदी केन्द्रों पर लगाये गये दो नोडल अधिकारियों द्वारा खरीदी के दौरान पंजीयन अनुसार विक्रय की पात्रता एवं मण्डी में किसान द्वारा विक्रय की गई गेहूॅ की मात्रा का परीक्षण कर किसान द्वारा लाई गई।

उपज का मिलान कर किसानों से उनकी शेष वास्तविक पात्रता का गेहूॅ का उपार्जन किया जावेगा जिससे कि समर्थन मूल्य का लाभ वास्तविक किसान को प्राप्त हो एवं बिचौलिये एवं व्यापारियों द्वारा उपार्जन नीति का अनुचित लाभ न लिया जा सकें। किसान पंजीयन 5 मार्च तक किये जावेंगे।