प्रदेश के युवाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर

Share on:

भोपाल: प्रदेश के उन बेरोजगार युवाओं को आगामी कुछ ही दिनों में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर प्राप्त होने वाला है। हालांकि युवाओं को इसके लिए विभागीय स्तर पर परीक्षा भी देना होगी लेकिन इतना जरूर है कि जिस युवा ने भी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली उसकी सरकारी नौकरी अवश्य ही पक्की हो जाएगी।

Must Read : 11 फरवरी से पहले अभ्यर्थियों कर लें ये जरुरी काम, वरना बाद में होगा पछतावा

दरअसल आगामी अप्रैल व मई माह के दौरान एमपी प्रोफेशनल एक्जाम बोर्ड द्वारा दस  परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बताया गया है कि सभी दस परीक्षाओं में आठ लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। इन पदों के लिए प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित हो रही है उनमें सब इंजीनियर जैसे पद के अलावा स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि जैसे पद शामिल है।

Must Read : अब केंद्रीय कर्मचारियों को होगा 2 लाख रुपए तक का फायदा, सरकार देगी ये तोहफा

अप्रैल माह में कौन सी होगी परीक्षाएं-

ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी पद के लिए भर्ती परीक्षा

-टीचर एंट्रेस टेस्ट परीक्षा
-रूरल गार्डन डेवलपमेंट भर्ती परीक्षा
-सहायक ग्रेड-3, स्टेनोग्रॉफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर
-इंजीनियर भर्ती परीक्षा।
-हालांकि टीचर एंट्रेस टेस्ट परीक्षा मार्च माह में आयोजित की जाएगी।

मई माह में होने वाली परीक्षाएं

-कौशल विकास संचालनालय के तहत प्रशिक्षण अधिकारी पद के लिए भर्ती परीक्षा
-जिला प्रबंधक, कृषि प्रबंधक आदि के लिए भर्ती परीक्षा
-हाउस कीपर, सोशल वर्कर, कार्यक्रम प्रबंध आदि पदों के लिए भर्ती परीक्षा
-सहायक लोक विशेषज्ञ, रसायनज्ञ जैसे पदों के लिए भी भर्ती परीक्षा मई माह के दौरान
आयोजित की जाएगी।