MPPSC : 11 फरवरी से पहले अभ्यर्थियों कर लें ये जरुरी काम, वरना बाद में होगा पछतावा

Share on:

MPPSC : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक भर्ती नोटिफिकेशन लगातार जारी कर रही है। ऐसे में हाल ही में उम्मीदवारों के लिए काम की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एमपीपीएससी स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम (MPPSC State Forest Service Exam 2022) के फॉर्म में करेक्शन करवाने वाले उम्मीदवार सिर्फ 11 फरवरी तक ही इसमें करेक्शन करवा सकते है।

MPPSC

ऐसे में यदि अपने इस परीक्षा के लिए आवेदन दिया है और अपने फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई हो तो आप इसे अभी ठीक करवा सकते है। इसके लिए आपको मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल पोर्टल mppsc.mp.gov.in या mppsc.nic.in पर जाकर जल्द करेक्शन करवाना होगा। क्योंकि इसके बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

Must Read : Business : सिर्फ 10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, बन जाएंगे करोड़पति 

आपको बता दे, इसे ठीक करवाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पोर्टल पर जाकर लोग इन करना होगा। इसके बाद आवेदन तक जाने के लिए सबसे पहले आपको MPPSC पंजीकरण संख्या और पासवर्ड एंटर करना होगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन देना चाहते है वो भी आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए मात्र 50 रुपए शुल्क लगेगा। बता दे, उम्मीदवारों को सुधार करने के बाद इस राशि को ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा।

MPPSC Recruitment 2022

ऐसे में आपको सिर्फ इस बात का ध्यान रखना होगा कि छात्रों को सभी जानकारी बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसमें केवल उम्मीदवार पर्सनल इन्फॉर्मेशन जैसे कैंडिडेट का नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, पेरेंटे्स का नाम, मैरिटल स्टेटस, Domicile डिटेल, Creamy layer स्टेटस, Ex-Servicemen डिटेल, उम्र, एड्रेस, फोन नंबर और अन्य जानकारी में बदलाव कर सकते हैं।

Must Read : Happy Rose Day : अपने पार्टनर को भेजे ये प्यार भरी शायरियां

ऐसे कर सकते है करेक्शन (MPPSC) –

सबसे पहले उम्मीदवारों को MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर mppsc.nic.in पर जाना होगा उसके बाद “नया क्या है” लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर उम्मीदवार “राज्य सेवा परीक्षा 2022/राज्य वन सेवा परीक्षा 2022” के लिए लिंक खोज कर उस पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 का पेज खुल जाएगा। उसके बाद “आवेदन पत्र संपादित करें” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवारों को एक प्रमाणीकरण पृष्ठ पर ले जाया जाएगा जहां आवेदन संख्या और जन्म तिथि पूछी जाएगी।

उन्हें दर्ज करें और “सबमिट करें” पर क्लिक करना होगा। बता दे, आवेदन पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा और उम्मीदवारों को सभी आवश्यक परिवर्तन करने की अनुमति होगी।

ऐसे में उम्मीदवारों को आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार और चेक करना होगा क्योंकि इसके बाद कोई ऑप्शन उन्हें नहीं दिया जाएगा। इस बार की गई किसी भी गलती के परिणामस्वरूप आवेदन पत्र को स्थायी रूप से अस्वीकार कर सकती है। सभी परिवर्तनों की पुष्टि के लिए उम्मीदवारों को करेक्शन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।