7th Pay Commision: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। असल में सरकार शीघ्र ही कर्मचारियों पर पैसे की बारिश करने वाली है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने वाली है। जिसके चलते कर्मचारियों की पगार में 90 हजार रूपए की वृद्धि होगी। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मार्च में होली के आस पास उनकी पगार में तगड़ा इजाफा होगा. इसका लाभ 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (Pensioners) को मिलेगा. सरकार मार्च माह में केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में वृद्धि को स्वीकृति दे सकती है.
ये घोषणा जनवरी 2023 के लिए होगा. दिसंबर 2022 के AICPI आंकड़ों के बाद यह डिसाइड हो जाएगा कि DA में कितनी वृद्धि होगी. अभी कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. मौजूदा आंकड़ों को देखें तो आगामी दिनों में ये 41फीसदी हो सकता है.
Also Read – अगर आपके पास भी है 100, 200, 500 रूपए के नोट, तो हो जाए सतर्क, RBI ने जारी की नई गाइडलाइन
41 फीसदी तक पहुंचा सकता है DA
Labor Ministry के अनुसार, नवंबर 2022 में All India Consumer Price Index for Industrial Workers (AI CPI-IW) का आंकड़ा 132.5 अंक पर है. दिसंबर माह का आंकड़ा 31 जनवरी को आएगा. यदि ये स्थिर रहता है तो 3 फीसदी की वृद्धि निश्चित है. यदि इसमें बड़ा उछाल आता है, जिसकी संभावना कम है तो 4% की हाइक मिल सकती है. अभी तक कर्मचारियों का DA 38 फीसदी से बढ़कर 41 फीसदी होना निश्चित माना जा रहा है.
90 हजार रुपए तक बढ़ेगा वेतन
विशेषज्ञों के अनुसार, 7th Pay Commission के अंतर्गत केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत DA का इजाफा होता है तो उनके लिए बड़ी राहत हो सकती है. पिछले 6 माह में महंगाई ने काफी बोझ बढ़ाया है. ऐसे हालात में ये एक बड़ी राहत लेकर आएगा. यदि किसी कर्मचारी की बेसिक पगार 30 हजार रुपए महीना है तो इससे उसकी तनख्वाह में 900 रुपए माह की वृद्धि होगी।
एनुअल बेसिस पर उनकी ग्रॉस सैलरी में 10,800 रुपए बढ़ेंगे. कैबिनेट सचिव लेवल के अफसरों की तनख्वाह में 7,500 रुपए माह तक का इजाफा हो जाएगा. यानी सबसे अधिक ढाई लाख रुपए माह बेसिक सैलरी होती है. ऐसे में उनकी वार्षिक आय DA 90,000 रुपए का बड़ा मुनाफा होता दिख रहा है.
Also Read – कलाकृतियों वाले मंदिरो से पहचाने जाने वाले खजुराहो में Pilots को मिलेगी ट्रेनिंग, जल्द शुरू होगी अकादमी
क्या महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) कम बढ़ने के चांस?
असल में, पिछले दो माह में रिटेल महंगाई बेहद कम नजर आई है. दिसंबर में CPI 1 साल के निचले लेवल पर पहुंच गई है. ऐसी कंडीशन में AICPI इंडेक्स में इजाफा होना मुश्किल है. 4% DA हाइक के लिए अभी इंडेक्स में 1 प्वाइंट का उछाल चाहिए. इसकी आशा कम लग रही है. क्योंकि, महंगाई के अनुपात में ही इंडेक्स में वृद्धि होती है. ऐसे में ये काफी कम अवसर है कि 4 फीसदी का उछाल देखने को मिले. इसलिए विशेषज्ञों की भी मान रहे हैं कि 3% DA ही बढ़ेगा. 7th Pay Commission के अंतर्गत महंगाई भत्ता (Dearness allowance) ऐसा पैसा है, जो सरकारी कर्मचारियों को उनके रहने-खाने के लेवल (Cost of Living) को उत्तम बनाने के लिए दिया जाता है.
6 महीने में रिवाइज होता है DA
Dearness allowance कर्मचारियों के रहने-खाने के लेवल को उत्तम बनाने के लिए दिया जाता है. यह भत्ता सरकारी कर्मचारियों, पेंशनधारकों और पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को दिया जाता है. महंगाई भत्ता इसलिए दिया जाता है कि महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारियों को अपना जीवन-यापन करने में कोई समस्या न हो. खासतौर पर हर 6 माह, जनवरी और जुलाई में Dearness Allowance में परिवर्तन किया जाता है.
Dearness allowance की गणना बेसिक पगार पर होती है. महंगाई भत्ते की गणना के लिए एक सूत्र निश्चित है, जोकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (consumer price index (CPI)) से तय होता है. महंगाई भत्ते का फीसदी = पिछले 12 महीने का CPI का औसत – 115.76. अब जितना आएगा उसे 115.76 से भाग दिया जाएगा. जो अंक आएगा, उसे 100 से गुणा कर दिया जाएगा.