7th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बम्पर वृद्धि, बढ़ेगा इतना DA, जारी हुए आदेश

Share on:

केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को लेकर एक नई घोषणा जारी की है । इस घोषणा के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अच्छा-खासा इजाफा दर्ज किया जा रहा है। महंगाई भत्ते में इस इजाफे के आदेश भी केंद्र सरकार के द्वारा जारी कर दिए गए हैं। वित्त मंत्रालय के द्वारा की गई इस घोषणा के बाद 1 जुलाई 2022 से 7th pay commission कर्मचारियों को बढे हुए महंगाई भत्ते का लाभ प्राप्त होने वाला है । इस दौरान केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34% से बढ़कर 38% हो जाएगा, जिसमें 4% का इजाफा देखने को मिला था।

Also Read-कृष्ण ‘मोदी’ से नजरें चुराकर सुदामा ‘शिवराज’ ने खाए पिस्ते, मिली नजरें तो झांकी बगलें, देखिए वीडियो

ग्रामीण डाक सेवकों को भी मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार की केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की इस घोषणा और आदेश का लाभ ग्रामीण डाक सेवकों को भी मिलेगा। भारतीय डाक विभाग के द्वारा इस वृद्धि का लाभ ग्रामीण डाक सेवकों को भी प्राप्त होने की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण डाक सेवकों के लिए महंगाई भत्ते का भुगतान उनके मूल टीआरसीए के आधार पर किया जाएगा, जिससे उन्हें अन्य केंद्रीय कर्मचारियों के अनुसार ही महंगाई भत्ते की बढ़ौतरी का लाभ प्राप्त होगा।

Also Read-हिजाब के फैसले पर उलझा Supreme Court, दोनों जजों की राय अलग, अब ‘बड़ी बेंच’ के सामने पहुंचा मामला