मध्यप्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.11 फीसदी हुआ मतदान, आगर मालवा में रहा सबसे ज्यादा

Deepak Meena
Published on:

MP Assembly Election 2023 Voting News : मध्यप्रदेश में शुक्रवार सुबह 7 से 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव की शुरुआत हुई, हालांकि सुबह पोलिंग बूथ पर बहुत कम भीड़ देखने को मिली। लेकिन जैसे-जैसे दिन निकलता चला गया वैसे ही लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए आए। प्रदेश में इस बार वोटिंग का परसेंटेज काफी ज्यादा देखने को मिला।

वहीं आंकड़ों की माने तो इस बार लोगों में वोट को लेकर काफी ज्यादा जुनून भी देखने को मिला है बहुत सी जगह परसेंटेज काफी ज्यादा हुए हैं। वोटिंग परसेंटेज की बात की जाए तो शाम 5 बजे 71 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा आगर मालवा में 82 प्रतिशत और अलीराजपुर में सबसे कम 56.24 प्रतिशत मतदान हुआ।
इंदौर में 37.42 प्रतिशत, जबलपुर में 40.25 प्रतिशत, ग्वालियर में 36.33 प्रतिशत मतदान रहा। चुनाव आयोग के टर्नआउट एप के अनुसार आगर मालवा में 52.73 प्रतिशत, देवास में 53.43 प्रतिशत, डिंडौरी में 52.05 प्रतिशत, नीमच में 53.51 प्रतिशत, राजगढ़ में 51.24 प्रतिशत, रतलाम में 52.51 प्रतिशत, सीहोर में 53 प्रतिशत, सिवनी में 52.03 प्रतिशत, शाजापुर में 54.24 प्रतिशत, श्योपुर में 51.72 प्रतिशत मतदान रहा।

जानकारी के अनुसार महिलाओं के परसेंटेज में बढ़ोतरी देखने को मिली है महिलाएं पिछले दो विधानसभा चुनाव से वोट में काफी रुचि दिखा रही है। सुबह की शुरुआत के बाद महिलाएं बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए पहुंची प्रदेश में इस बार महिलाएं बड़ी गेम चेंजर बन सकती है, क्योंकि सरकारों ने सबसे ज्यादा फोकस भी महिलाओं पर ही किया है।