मालदा। देश में पिछले कई दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रही है। इसका कहर अब पश्चिम बंगाल के मालदा में देखने को मिला है यहाँ बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि, पश्चिम बंगाल के मालदा में बिजली गिरने से तीन बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की।
मालदा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, ओल्ड मालदा में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि कालियाचक इलाके में छह लोगों की मौत हो गई। तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। इसी दौरान यह घटना हुई है। वहीं 12 बच्चे झुलस गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना में कुल नौ मवेशियों की मौत की भी जानकारी सामने आई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, आकाशीय बिजली गिरने से एसा सरकार, उम्मे कुलसुम, सोमित मंडल, नजरूल एसके, रोबिजोन बीबी, देबोश्री मंडल, कृष्णा चौधरी की मौत हो गई है। नितिन सिंघानिया ने कहा कि घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।