नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 3 आवेदकों को नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया है। गुरुवार को खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राखी दास, समीर मेलवानी और संजना मेलवानी को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा है।
आपको बता दें की तीनों में से एक बांग्लादेश और बाकी के 2 पाकिस्तान से आए हैं। सीएम मोहन यादव ने इन तीनों को नागरिकता प्रमाण पत्र देने के बाद कहा की मध्य प्रदेश सरकार राखी दास, समीर मेलवानी और संजना मेलवानी का स्वागत करती है।