कोरोना महामारी के दौरान जेएसजी लीजेंड ग्रुप पिछले सवा महीने से लगातार हर दिन गरीब , जरूरतमंदों के 250 से 300 तैयार भोजन (करीब 8500) का वितरण कर रहा है। वही करीब 4200 से अधिक लोगो का टीकाकरण भी लीजेंड सेंटर पर करवाया है। मानव सेवा की इसी महत्वपूर्ण कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जेएसजी लीजेंड ने जरूरतमंद परिवार को 201 राशन पैकेट्स का वितरण अभय प्रशाल से किया। ग्रुपअध्यक्ष अखिलेश जैन ने बताया कि यह वितरण समाज के हर जरूरतमंद वर्ग के लिए था।
दुरुपयोग न हो इसलिये आधार कार्ड के अनुसार पूर्व रजिस्ट्रेशन कर अनाज पैकेट्स वितरित किये गए। ईस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल , मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष ओम सोनी, महासचिव जयेश आचार्य, कोषाध्यक्ष प्रमोद गंगराड़े, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपक जोशी पिंटू, ब्लॉक अध्यक्ष शैलू सेन, जेएसजी फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष अजित लालवानी , सचिव अतुल झामड़, वरिष्ठ समाज सेवी सुरेंद्र जैन बाकलीवाल , प्रकाश भटेवरा ,शिल्पा गंगवाल आदि उपस्थित थे। अतिथियो का स्वागत अमित चौधरी, दीपेश जैन,विपुल मालू, कविता जैन , संजय जैन , प्रतीक जैन अरविंद बेताला,वैभव तातेड़ , मनोज जैन आदि ने किया । कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष नीलेश वेद व आभार सचिव निलेश मांडोत ने किया
ग्रुप की और से इस अवसर पर राजेश शीतल जैन , मनोज जैन, सलपेश सिंगी, गुंजन कोठारी , मुकेश कटारिया, निखिल शाह, आदि भी विशेष रूप से उपस्थित थे।