भोपाल। शिवराज सरकार का तीन महीने बाद मंत्रिमंड़ल विस्तार हो गया। मंत्रिमंड़ल विस्तार में हुई देरी को लेकर अक्सर विपक्ष ने सवाल उठाए है। इसके साथ ही ऐसा पहली बार हुआ है जब 14 ऐसे मंत्री कैबिनेट में हैं जो कि विधायक पद पर नहीं है।
अब ये तो सभी जानते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों ने मार्च में कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह कर भाजपा में आ गए थेे। ऐसे में विधानसभा विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें भी भाजपा में आकर मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इन 14 विधायकों में तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत जो कि पहले से ही शिवराज खेमे में मंत्री बन चुके हैं। इनके बाद आज बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह कंसाना, हरदीप डांग, इमरती देवी, प्रभु राम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, बृजेंद्र सिंह यादव, गिर्राज दंडोतिया, सुरेश धाकड़ और ओ पी एस भदौरिया शामिल है।