बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने लॉकडाउन को और ज्यादा बढ़ने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि अब लगा हुआ लॉकडाउन 16 से 25 मई तक भी लागू रहेगा। इसकी जानकारी सीएम नितीश कुमार ने ट्वीट कर दी है।
उन्होंने कहा है कि आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई।लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले सीएम नितीश कुमार ने 5 मई से 15 मई तक के लिए 10 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। दरअसल, ये बात साफ़ है कि पॉजिटिविटी रेट 5% तक आने से पहले नीतीश सरकार भी लॉकडाउन हटाना नहीं चाहती है। इसलिए उन्होंने इस बात को फैसला कैबिनेट मीटिंग में रखा। वहीं इस लॉकडाउन के लिए भी बीते 10 दिनों जैसे ही नियम लागू रहेंगे। फिलहाल सरकार ने किसी तरह की छूट का ऐलान नहीं किया है।